देश

समाजवादी पार्टी से गठबंधन टूटा नहीं है, सिर्फ उपचुनाव बसपा अकेले लड़ेगी

लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती के आगे से सभी चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा के बीच बहुजन पार्टी के सांसद मलूक नागर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बीएसपी और सपा का गठबंधन टूटा नहीं है. उन्‍होंने कहा कि अभी सपा-बसपा का गठबंधन है, ना तो मायावती और ना ही अखिलेश यादव ने गठबंधन तोड़ा है. टीवी पर सिर्फ अफ़वाह चल रही है, अभी सिर्फ उपचुनाव अकेले लड़ेंगे, विधानसभा चुनाव 2022 में साथ लड़ने पर फैसला जल्द मायावती लेंगी.

सभी छोटे-बड़े चुनाव अकेले अपने बूते ही लड़ेगी बसपा
इससे पहले लोकसभा चुनाव 2019 और उससे पहले संसदीय सीटों पर हुए उपचुनावों के लिए सपा के साथ किए गए छह महीने पुराने गठबंधन से नाता तोड़ते हुए बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को कहा कि भविष्य में पार्टी सभी छोटे-बड़े चुनाव अपने बूते पर लड़ेगी. गौरतलब है कि आम चुनाव के नतीजों के बाद मायावती ने अब तक केवल उत्तर प्रदेश की 12 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में ही अकेले चुनाव लड़ने की बात कही थी लेकिन सोमवार को उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी भविष्य के सभी चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ेगी. अपने इस बयान से बसपा प्रमुख ने समाजवादी पार्टी से करीब छह महीने पुराना गठबंधन लगभग खत्म कर दिया है. रविवार को बसपा के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों और विधायकों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी, जिसके अगले ही दिन मायावती का यह बयान सामने आया.

What's your reaction?