जयपुरबीकानेरराजस्थान

प्रदेश में आज मिले 101 नये कोरोना मरीज,1 की हुई मौत

राज्य में फिर कोरोना संक्रमण के नए मरीजों का आंकड़ा 100 पार रहा। बुधवार को राज्य से 101 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं एक मरीज की कोरोना से मौत दर्ज की गई है। हालांकि एक्टिव केस फिर कम हुए हैं। अब राज्य में 1249 एक्टिव केस रहे हैं। हालांकि बुधवार को भी 15 जिले ऐसे रहे हैं, जहां से एक भी नया कोरोना मरीज नहीं मिला है। सर्वाधिक जयपुर से 25 मरीज मिले हैं, वहीं जोधपुर से कई दिनों से 10 से कम मरीज मिल रहे थे, लेकिन वहां से 19 नए मरीज मिले हैं। बाकी जिन जिलों से मरीज मिले हैं, वहां संख्या 10 से कम ही रही।

यहां नहीं मिले मरीज
बारां, भरतपुर, बूंदी, चूरू, दौसा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, सिरोही, टोंक, सवाईमाधोपुर, प्रतापगढ़ से एक भी नया कोरोना पॉजिटिव मिला है।

यहां से मिले संक्रमित
कोरोना के जयपुर से 25, जोधपुर 19, कोटा 8, उदयपुर 8, डूंगरपुर 7, राजसमंद 5, सीकर 5, चित्तौडग़ढ़ 5, बाड़मेर 4, जैसलमेर 3, भीलवाड़ा 2, बीकानेर 2, नागौर 2, अलवर 2, बांसवाड़ा 2, धौलपुर 1, पाली 1, अजमेर से 1 नया मरीज मिला है।

What's your reaction?