बीकानेर नगर निगम महापौर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी सुशीला कंवर और कांग्रेस प्रत्याशी अंजना खत्री में सीधा मुकाबला 26 नवम्बर को होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने बताया कि महापौर पद के लिए मतदान 26 नवम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नगर निगम सभागार में होगा। मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतगणना की जाएगी।
नगर निगम चुनाव में भले ही 80 पार्षदों का निर्वाचन ईवीएम से हुआ हो। लेकिन महापौर पद के लिए चुनाव मुद्रित मतपत्रों से होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में आरओ सेल में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न करवाने में जुटे हुए हैं। इस बीच, महापौर के निर्वाचन के लिए मतदाता सूची तैयार हो गई है। मतदान व मतगणना को लेकर आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।
COMMENTS