प्रदेश में कोरोना को लेकर पाबंदियां हटी तो संक्रमण पैर पसारने लगा है। राजस्थान प्रदेश में बीते 24 घंटे में 402 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जयपुर में सबसे ज्यादा 123 नए संक्रमित मिले है। अजमेर, भरतपुर, जयपुर करौली में 1-1 की मौत हुई है। वहीं भरतपुर में 66, जोधपुर 36,अलवर 34,दौसा 33, चित्तौड़गढ़ 23,उदयपुर बांसवाड़ा 14-14,पाली 13,अजमेर,सीकर 11-11,नागौर 7,झालावाड़, डूंगरपुर 4-4,कोटा 3,बारां,बाड़मेर, चूरु, हनुमानगढ़, जैसलमेर, करौली में 1-1पॉजिटिव मिले है ।
इस दौरान प्रदेश में कोरोना से 467 लोग ठीक हुए हैं। लेकिन एक्टिव केस बढ़कर 4244 हो गए है। स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना से हुई मौतों की संख्या अब तक कुल 9 हजार 610 है।
जयपुर में बीते 24 घंटे में मिले 123 नए कोरोना संक्रमित
जयपुर में बीते 24 घंटे में मिले 123 नए कोरोना संक्रमित मिले है। जयपुर में सबसे ज्यादा 11 मरीज ऐसे मिले हैं जिनका पता स्वास्थ विभाग को नहीं लग पाया है। मालवीय नगर मानसरोवर में 10-10, सिरसी रोड वैशाली नगर में 6-6, अजमेर रोड जगतपुरा में 5-5, झालाना डूंगरी 4,बस्सी, चांदपोल,जवाहर नगर, कोटपूतली, शाहपुरा एसएमएस में 3-3 नए संक्रमित मिले हैं ।