बीकानेर । मोहम्मद इक़बाल समाज सेवी जीव रक्षक ने आज 5 जगह सांप गोयरे की सूचना मिली एक गोयरा,2 सांप पकड़ा थता 2 सांप हाथ नही लगे । मो,इक़बाल ने बताया कि उदासर में एक सांप पकड़ा jnvc में गोयरा पकड़ा ,व सेटलाइट के पास सांप पकड़ा । मो,इक़बाल ने बताया कि 2285 सांप 143 गोयरे बचाए है । मेरी सेवा जनहित में इन जीवो को बचाने की सेवा बिल्कुल निःशुल्क है । परसासन बायोलॉजिकल पार्क में सांपो का रिसर्च पार्क बनाए ताकि इन जीवों को बचाया जा सके । अगर किसीको सांप पकड़ना सीखना ह तो हर रविवार को माँ रोटी बैंक नीशुल्क भोजन सेवा में 12 बजे आये pbm के सामने में उनको नीशुल्क सिखाऊंगा ।
COMMENTS