जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के चौमूं से बड़ी खबर मिल रही है. चौमूं में नहाने के दौरान तालाब में 5 बच्चे डूब गए.2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई.3 बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया है. सभी बच्चों की उम्र 15 वर्ष की बताई जा रही है. दौलतपुरा थाना इलाके के आंकेड़ा के पास का मामला बताया जा रहा है. पुलिस और सिविल डिफेंस रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. विश्वकर्मा SHO रमेश सैनी, दौलतपुरा SHO नरेंद्र खींचड़ भी मौके पर पहुंचे.