Accident : बीकानेर के नापासर में एक महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यहां गुंसाईसर के समीप रोडवेज बस और कार में टक्कर हुई थी और महिला कार में सवार थी। हादसे में दो अन्य घायल हुए हैं, जिन्हें पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है।
जयपुर रोड पर गुंसाईसर के पास हुए इस हादसे में रोडवेज बस और कार आमने-सामने टकरा गए। टक्कर में कार को ज्यादा नुकसान पहुंचा। कार में सवार महिला की तरफ ही टक्कर लगी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर सहित दो लोग इस कार में सवार थे, जिन्हें तुंरत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इनका इलाज चल रहा है। कार गुंसाईसर से श्रीडूंगरगढ़ की तरफ जा रही थी, जबकि बस बीकानेर की ओर आ रही थी। कार में सवार युवक और युवती केसरदेसर गांव के बताए जा रहे हैं। महिला का नाम सुमित्रा है जो महज 27 साल की थी। मृतका के शव का पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।
Bikaner : चेन्नई में मिले श्री डूंगरगढ़ से गायब छात्रा व शिक्षक
Accident: A woman died tragically in a road accident in Bikaner’s Napasar. There was a collision between a roadways bus and a car near Gunsaisar and the woman was traveling in the car. Two others have been injured in the accident, who have been taken to PBM Hospital.
A roadways bus and a car collided head-on in this accident near Gunsaisar on Jaipur road. The car was badly damaged in the collision. The car hit the side of the woman. Due to which the woman died on the spot. Two people including the driver were traveling in this car, who were immediately rushed to PBM Hospital. Where they are being treated. The car was going from Gunsaisar towards Sridungargarh, while the bus was coming towards Bikaner. The young man and the woman riding in the car are said to be from Kesardesar village. The name of the woman is Sumitra who was only 27 years old. The dead body has been kept in the mortuary for postmortem.