राजस्थान में में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते सोमवार से शीतलहर और तेज ठंड का असर प्रदेशवासियों को सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश की संभावना काफी कम है, लेकिन अब हिमाचल की ओर से आने वाली उत्तरी हवाओं का प्रभाव शुरू होगा। जिससे राजस्थान में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी। वहीं 29 दिसंबर से राजस्थान के उत्तरी भागों में शीतलहर चलेगी।
आगामी गुरूवार तक प्रदेश में विभिन्न जिलों में मौसम विभाग ने यलो और आरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे शीतलहर और पाला पड़ने की संभावना ओर अधिक होगी। अलवर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। कल अजमेर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, टोंक, चित्तौडगढ़़, पाली, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अलवर, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर, अजमेर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, टोंक, चित्तौडगढ़, पाली के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है।
COMMENTS