अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पं. पंकज जोशी थोई, संस्थापक ईशान निर्मल,कोर कमेटी के मानद सदस्य श्री दिनेश पाराशर के निर्देशानुसार तथा राष्ट्रीय प्रभारी शिक्षा प्रकोष्ठ श्री मनमोहन शर्मा रि.डिप्टी डाईरेक्टर की सहमति से एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ श्री राम मनोहर शर्मा चौमूं आरइएस की अनुशंषा पर संगठन को गतिशीलता व मजबूती प्रदान करने के लिए मैं राम सहाय शर्मा पूर्व प्रअ राष्ट्रीय महासचिव शिक्षा प्रकोष्ठ श्री डाॅ.विजयशंकर आचार्य सेवानिवृत संयुक्त निदेशक शिक्षा आत्मज श्री बुलाकीदास,सरस्वती सदन,मस्जिद के सामने, आचार्यों की घाटी के नीचे बीकानेर,M.N.9414426060 को राष्ट्रीय संरक्षक शिक्षा प्रकोष्ठ के पद पर नियुक्ति प्रदान करता हूँ।
अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ भारत आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ भारत के शिक्षा प्रकोष्ठ की ओर से आशा करता हूँ कि आप अपने पद की गरिमा व शिक्षा विभागीय अनुभव के अनुरूप संगठन व ब्राह्मण समाज हित के लिए सम्पूर्ण निष्ठा व समर्पण भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
मूल नियुक्ति पत्र राष्ट्रीय कार्यकारिणी शिक्षा प्रकोष्ठ के शपथग्रहण समारोह में सधन्यवाद दे दिए जायेगा।
COMMENTS