देश

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या

प्रयागराज. गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार को प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई.  यह घटना स्थानीय मेडिकल कॉलेज के पास उस वक्त हुई, जब दोनों आरोपी भाईयों को मेडिकल के लिए पुलिस यहां लेकर आई थी. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक कोई आया और दोनों भाईयों पर फायरिंग करते हुए निकल गया. पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई.

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास ये हमला तब हुआ, जब पुलिस टीम अतीक और अहमद को लेकर जा रही थी. इसी दौरान तीन हमलावर अचानक बीच में पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने हमलावरों को मौके से दबोच लिया है. इस पूरे हमले को बकायदा मीडिया और पुलिस के सामने अंजाम दिया गया है. दोनों पर जब फायरिंग हुई, पूरी वारदात कैमरे में भी कैद हुई है. इस हमले में एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुआ है, जिसका नाम मान सिंह है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

 

 

What's your reaction?