बीकानेर

निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वरोजगार ऋण हेतु जागरूकता शिविर 30 अगस्त को

बीकानेर। जिले में अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं स्वरोजगार ऋण हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी.पंवार ने बताया कि शिविर बिश्नोई धर्मशाला, पब्लिक पार्क में 30अगस्त  को सुबह 9ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवम् विकास निगम लि. नई दिल्ली के सौजन्य अनुजा निगम ,बीकानेर द्वारा लगाया जायेगा। शिविर में निःशुल्क जाॅच व स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण, दवाओं का वितरण तथा निःशुल्क चश्में बांटे जायेंगे। इस शिविर में नेत्रम् आई फाउडेंशन, नई दिल्ली से विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों की टीम आयेगी तथा नाक-कान-गला रोग, हद्य रोग, स्त्री रोग, नेत्र रोग एवं अन्य रोगों के विशेषज्ञ अपनी सेवाऐं देंगे।

What's your reaction?