बीकानेर

नव संवत्सर और आर्य समाज स्थापना दिवस के बैनर का हुआ लोकार्पण

बीकानेर । आर्य समाज,   महर्षि दयानन्द मार्ग,बीकानेर की एसबीआई  बैंक के पीछे, गंगाशहर रोड़ स्थित शाखा में सत्संग के बाद चैत्र शुक्ला प्रतिपदा से प्रारम्भ नव संवत्सर 2079 व आर्यसम्माज स्थापना दिवस के बैनर्स का लोकार्पण प्रधान महेश आर्य द्वारा पदाधिकारियों व आर्यजनों की उपस्थिति में  किया गया ।उन्होंने कहा कि नवसंवत्सर ही वैदिक संस्कृति का प्रतीक है । किसी भी संस्कार या अच्छे कार्य के आयोजन पर सँकल्प पाठ   सवंत्सर और सृष्टि सवंत्सर द्वारा ही किया जाता है । उन्होंने बताया कि सेकड़ो बैनर्स, पोस्टर और ओम् पतिकाये प्रमुख चौराहों पर लगाये जायेंगे ।

मंत्री श्री भगवती प्रसाद ने बताया कि दो अप्रेल को प्रातः 8 से 12 बजे तक इसी प्रांगण में नवसंवत्सर 2079 तथा आर्यसमाज का 147 वाँ स्थापना वर्ष समारोहपूवर्क  मनाया जाएगा । जिसमे मुख्य अतिथि वैदिक प्रवक्ता आचार्य श्री शिव कुमार जी शास्त्री, आर्ष गुरुकल, श्रीकोलायत  तथा भारतीय संस्कृति के पोषक यशस्वी श्री पंकज जी ओझा, वाईस प्रेजिडेंट, DEUTSCHE BANK, USA  विशिष्ट अतिथि और यज्ञ के ब्रह्मा श्री केसरमलजी शास्त्री होंगे ।
इससे पूर्व सत्संग का प्रारम्भ श्री गोवर्धनजी-गायत्रीजी दम्पति के यज्ञमानत्व तथा श्री धर्मवीर जी पौरोहित्य में यज्ञ से हुवा।
श्रीमती उषाजी, कंचनजी, लक्षमीजी, पुष्पाजी आदि ने भजनों की प्रस्तुति दी तथा श्रीमती सुनीता ने सत्यार्थप्रकाश का वाचन किया ।
शांतिपाठ पश्चात वैदिक उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुवा।

What's your reaction?