बीकानेरराजस्थान

कोविड मरीजों की बेहतर देखभाल को लेकर लिया बड़ा फैसला

बीकानेर। कोविड 19 रोगियों की बेहतर देखभाल और माॅनिटरिंग के लिए मेडिसिन यूनिट के चिकित्सकों की रोस्टर के अनुसार डे नाइट शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चैधरी ने बताया कि सुपरस्पेशिलिटी ब्लाॅक में स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती गंभीर कोविड रोगियों के स्वास्थ्य की समुचित निगरानी और इलाज के लिए चिकित्सकों की रोस्टरवाइज ड्यूटी लगाते हुए दस दिन का ड्यूटी चार्ट तैयार किया गया है।
चैधरी ने बताया कि यहां भर्ती रोगियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना ना करना पड़े और उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो इसके लिए अब डे-नाइट शिफ्ट को रोस्टर के हिसाब से बदला जाएगा। 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक डे शिफ्ट में प्रातः 8 से रात 8 बजे तक डाॅ आदर्श (मोबाइल नम्बर 8762100719) व डाॅ मनीषा (मोबाइल नम्बर 8952839196)तथा नाइट शिफ्ट में रात 8 से प्रातः 8 बजे तक डाॅ शैलेन्द्र (मोबाइल नम्बर 9460704703)व डाॅ चंद्रेश्वर (मोबाइल नम्बर 9702224495)ड्यूटी पर रहेंगे। इसी प्रकार 3 से 7 अक्टूबर तक डे शिफ्ट में डाॅ शैलेन्द्र व डाॅ चंद्रेश्वर तथा नाइट शिफ्ट में डाॅ आदर्श तथा डाॅ मनीषा की ड्यूटी रहेगी।
डा रोहिताश कुलरिया (मोबाइल नम्बर 9950452772)तथा डाॅ रविन्द्र जांगिड़ (मोबाइल नम्बर 9461427960) 28 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के प्रभारी होंगे। इसी प्रकार एसएआरआई आईएलआई, ’डी’ वार्ड में डाॅ वेदप्रकाश (मोबाइल नम्बर 8107583100)की ड्यूटी रहेगी। कोविड 19 ओपीडी के दौरान डाॅ सोम्या (मोबाइल नम्बर 8764175857)के साथ इंटर्न नेहा अग्रवाल तथा सर्वेश मीना की ड्यूटी रहेगी। डाॅ सुभाषचंद्र (मोबाइल नम्बर 9828637976 )एसएआरआई, ’डी’ वार्ड तथा कोविड ओपीडी में समस्त कार्यों का सुपरविजन करेंगे।

What's your reaction?