जयपुरबीकानेरराजस्थान

सोने-चांदी में महिनों बाद बड़ी गिरावट, ग्राहकों को राहत

कोरोना काल में ऊंचाई पर पहुंची कीमती धातुओं सोने-चांदी के भावों में बड़ी गिरावट आई है। पिछले एक पखवाड़े में आसमान पर पहुंच चुके सोने के भाव करीब 10 व चांदी के भाव करीब 15 प्रतिशत तक गिरे है। इससे सबसे बड़ी राहत उन लोगों को मिली है, जिनके घरों में आगामी वैवाहिक सीजन में शादियां होने वाली है। करीब 15 दिन पहले सोने के भाव करीब 57700 रुपए प्रति दसग्राम तक पहुंच गए थे, वह शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच सोना 51400 रुपए प्रतिदस ग्राम रह गई व अपने निचले स्तर 50900 रुपए प्रति दसग्राम तक पहुंच गया। चांदी में सुस्ती देखने को मिली, जो 72 हजार रुपए प्रतिकिलो से 61 हजार रुपए प्रतिकिलो तक पहुंची। कोरेना महामारी के चलते लोगो में डर का माहौल पैदा हो गया । ऐसे में जब सोना अपने उच्चतम स्तर 57700 रुपए प्रतिकिलो पर पहुंच गया तो शादी वाले घरों में चिंता की लहर दौड़ गई थी। अब भाव कम होने से ग्राहकों को भी राहत मिली

दिवाली तक फिर आ सकता है उछाल

कोविड-19 महामारी और भूराजनीतिक संकट के बीच सोना एक बार फि र रिकॉर्ड बना रहा है। इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन का मानना है कि उतार-चढ़ाव के बीच सोना अभी कम से कम एक-डेढ़ साल तक ऊंचे स्तर पर बना रहेगा। दिवाली के आसपास सोने में 10 से 15 प्रतिशत तक का उछाल फि र से आ सकता है।

 

What's your reaction?