राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. आलम यह है कि सुबह- शाम ठंड (Cold) की वजह से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं, शरीर को गर्म रखने के लिए लोगों को आग का सहारा लेना पड़ रहा है. इसी बीच खबर है कि पिछले 24 घंटे के दाैरान प्रदेश के कई शहराें में पारा 3 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया. इससे जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है. बुधवार रात जहां अधिकांश स्थानाें पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री (Minimum Temperature 10 Degrees) से कम था, वहीं, गुरुवार रात को अधिकांश शहरों में रात का पारा 7 डिग्री और उससे नीचे पहुंच गया. कहा जा रहा है कि इस सीजन में पहली बार ऐसा हुआ है.
अगर माउंट आबू और चांदन की बात करें तो यहां हाड़ कपां देने वाली सर्दी पड़ रही है. यहां पर तापमान शून्य से नीचे चला गया है. वहीं, अब चूरू और जाेबनेर में पारा माइनस में चला गया है. बीती रात जोबनेर और माउंट आबू में तापमान -2.5 और चूरू में -0.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप रहेगा. बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, जैसलमेर, सीकर, झुंझुनूं में येलो अलर्ट जारी किया गया है. बीते 20 दिसंबर के बाद से तापमान में कुछ बढ़ोतरी की संभावना है. साथ ही 22-23 दिसंबर काे काेहरा छाया हुआ रह सकता है
COMMENTS