राजस्थानबीकानेर

Bikaner Latest News : डिग्गी में डूबने से युवक युवती की मौत

Bikaner Latest News :

बीकानेर के सेरुणा गांव में एक चौंकाने वाली घटना घटी, जहां एक युवक और युवती की लाश पानी की डिग्गी में मिली। यह दोनों रिश्ते में जेठूता और चाची थे।

इस संघटना का पता गांव से करीब एक किलोमीटर दूर एक खेत में बनी डिग्गी में मिले शवों के साथ चला, जहां 26 साल के हड़मान पुत्र रामचंद्र मेघवाल और 30 साल की उनकी चाची नानू पत्नी गणपत मेघवाल की डूबने से मौत हो गई थी। घटना की जानकारी पुलिस को रात के समय ही मिल गई थी और सेरुणा थाने के हेड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद तुरंत मौके पर पहुंचे।

देंखे देश विदेश की खबर 

Bikaner Latest News :

पुलिस का कहना है कि डिग्गी के बाहर दोनों के मोबाइल और जूते मिले हैं, जो इस मामले की और भी रहस्यमय बना रहे हैं। क्या दोनों ने एक साथ डिग्गी में छलांग लगाई थी, या क्या इसमें कोई और पहलू है, इसका पता लगाने के लिए पुलिस कठिनाइयों का सामना कर रही है।

डिग्गी, जिसमें इनकी लाश मिली है, करीब बीस फीट गहरी है, और इसमें दोनों की मौत हो गई थी। पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा है, जहां पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि ये सुसाइड है या कोई अन्य घटना का परिणाम है। पुलिस ने मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट भी नहीं पाया है।

Bikaner

What's your reaction?