Bikaner News : हिन्दू जागरण मंच के प्रान्त संयोजक रहे जेठानन्द व्यास ने आज गुरूवार को बीकानेर में भाजपा ज्वॉइन कर ली है। हिन्दू जागरण मंच द्वारा निकाली जा रही हिन्दू धर्मयात्रा के प्रमुख रहे जेठानन्द व्यास पश्चिम विधानसभा से विधायक पद के प्रमुख दावेदार माने जा रहे है। ।पिछले विधानसभा चुनाव में बीकानेर विधानसभा पश्चिम से उनका नाम पैनल में भी शामिल था। लेकिन अंतिम समय में उनकी जगह डॉ. गोपाल जोशी को टिकट मिल गया। गांधी कॉलोनी स्थित भाजपा के संभाग कार्यालय में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान में उन्होंने विधिवत रूप से सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष विजय आचार्य, जिला महामंत्री नरेश नायक, एडवोकेट श्याम सुंदर चौधरी, भाजपा नेता मोहन सुराणा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय उपाध्याय, जिला मंत्री मनीष सोनी, पुराना शहर मंडल अध्यक्ष कमल आचार्य मौजूद रहे।