Bikaner News :
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में बुधवार रात को हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। इसे पहले के पांच दिनों में हुई पांचवीं मौत माना जा रहा है। सड़क हादसों में घायलों की संख्या भी इससे अधिक है।
केऊ गांव के बस स्टैंड के पास बीती रात दो पिकअप आमने-सामने टकरा गईं। इस हादसे में गांव मिंगसरिया की 55 वर्षीय विमला देवी, जो बिरमाराम नायक की पत्नी थीं, की मौत हो गई। 30 साल के परमेश्वरलाल नाई को गंभीर चोटें आईं। परमेश्वर को तुरंत गंभीर अवस्था में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रेफर किया गया है। इसी के साथ ही घायल होने वाले केऊ निवासी 25 वर्षीय त्रिलोक, 20 वर्षीय अनिल सिंह (करणी सिंह के पुत्र) और 50 वर्षीया मीरा देवी (पुराराम नायक की पत्नी) को श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है।