Bikaner : बीकानेर के रानी बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) को भेजे गए पुराने नोटों में कई नकली और फर्जी नोट मिले हैं। दो अलग-अलग बंडल में सात-सात नोट फर्जी पाए गए हैं। इस संबंध में गांधी नगर जयपुर में मामला दर्ज कराया गया, जो अब कोटगेट थाने में शिफ्ट हुआ है। आरबीआई की सहायक महाप्रबंधक तृप्ति तोसावरा ने एफआईआर में कहा है कि बीकानेर के रानी बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ओर से भेजे गए गंदे और पुराने नोट में सौ रुपए के सात नकली नोट संदिग्ध मिले थे। इनकी जांच कराने पर ये नकली पाए गए हैं। इसी तरह एक और एफआईआर में भी ये ही आरोप लगाया गया है। एफआईआर जयपुर के गांधी नगर थाने में दर्ज करवाई गई, जहां से बीकानेर के कोटगेट थाने में शिफ्ट कर दी गई है। दोनों मामलों की जांच अब उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार को सौंपी गई है।
Many fake and fake notes have been found in the old notes sent to Reserve Bank of India (RBI) from Punjab National Bank located in Bikaner’s Rani Bazar. Seven notes each were found to be fake in two different bundles. A case was registered in this regard at Gandhi Nagar Jaipur, which has now been shifted to Kotgate police station. RBI Assistant General Manager Trupti Tosavara has said in the FIR that seven fake notes of Rs 100 were found suspiciously in soiled and old notes sent by Punjab National Bank located at Rani Bazar, Bikaner. On checking these, they were found to be fake. Similarly, the same allegation has been made in another FIR as well. The FIR was lodged at Gandhi Nagar police station in Jaipur, from where it was shifted to Kotgate police station in Bikaner. The investigation of both the cases has now been handed over to sub-inspector Rajendra Kumar.