बीकानेरराजस्थान

प्रदेश में 16-17 जून को दिखेगा बिपरजॉय का असर, इन 8 जिलों में हाई अलर्ट

राजस्थान में बिपरजॉय चक्रवात का मौसम पर भारी असर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग जयपुर की माने तो दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के जोधपुर संभाग में इस तूफान का सबसे ज्यादा असर दिखाई देने वाला है. मौसम विभाग ने जोधपुर संभाग के जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर व जालोर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं पाली व सिरोही जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

  • मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 16 जून को जालौर, बाड़मेर, जोधपुर और जैसलमेर जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है, जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि इसी दिन बीकानेर, पाली और सिरोही जिलों के लिए येलो अलर्ट है।
  • 17 जून को जालौर, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर के अलावा सिरोही, पाली, नागौर और बीकानेर जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के अलावा उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, अजमेर और चूरू जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

What's your reaction?