पणजीः टिकटॉक स्टार व बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का गोवा में हार्ट अटैक से निधन हो गया. उन्हें भाजपा ने साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से कुलदीप विश्नोई के खिलाफ अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह चुनाव हार गईं थीं. सोनाली फोगाट बिग बॉस के 14वें सीजन में कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. बीजेपी की हरियाणा इकाई ने सोनाली फोगाट को महिला मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया था.उन्होंने सोमवार रात ही अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था. उन्होंने कल रात को ही अपने ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल पिक्चर भी बदली थी. जानकारी के मुताबिक सोनाली अपने कुछ स्टाफ मेंबर्स के साथ गोवा गई थीं. सोनाली ने कई फेमस टीवी सीरियल्स में काम किया. वह रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें संस्करण में प्रतिभागी भी रही थीं.