राजस्थानजयपुरजोधपुरबीकानेर

Rajasthan election 2023 : राजस्थान में चुनाव की तारीख की घोषणा

rajasthan election 2023

निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है.  राजस्थान में 23 नवंबर व तेलंगाना 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. सभी राज्यों के नतीजे एक साथ 3 दिसंबर को आएंगे.

पांचों राज्यों में कुल 679 विधानसभा सीटें हैं. मध्य प्रदेश में इस वक्त भाजपा की सरकार है. वहीं, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस शासन में है. तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव वाली भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस की सरकार है. मिजोरम में जोरमथंगा की मिजो नेशनल फ्रंट सत्ताधारी पार्टी है.

2018 में पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान छह अक्तूबर को हुआ था. छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरणों में कराए गए थे. वहीं मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में एक चरण में वोटिंग हुई थी. पांचों राज्यों के चुनाव नतीजे एक साथ 11 दिसंबर को आए थे.

बात अगर राजस्थान विधानसभा की करें तो यहां 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद काफी कुछ बदल गया है. राजस्थान में कुल वोटर्स की संख्या 5.25 करोड़ है, जिसमें से पुरुष वोटर्स 2.73 करोड़ और महिलाएं 2.51 करोड़ हैं. पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या 21.9 लाख है, जबकि 80 साल से ज्यादा उम्र के 11.8 लाख मतदाता हैं.

What's your reaction?