बीकानेर । बीकानेर पुलिस ने व्यापारी गिरिराज अग्रवाल के हत्यारे को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है । जिसका खुलासा आज नयाशहर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस कप्तान एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने किया है ।
आपको बता दें कि विगत 23 अक्टूबर 2020 को पूगल रोड़, माखन भोग के पास शाम करीब 8 बजे अगरखती व्यवसायी स्व. गिरीराज अग्रवाल की मोटर साईकल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी व उनके पास थैली मे रखी रकम लुट कर फरार हो गये थें। बीकानेर में बढ़ती घटनाओं को मद्देनजर रखते हैं वे गिरीराज की हत्या की घटना के लिए अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर पवन कुमार मीणा आरपीएस एवं वृताधिकारी वृत नगर बीकानेर सुभाष शर्मा, वृताधिकारी सदर पवन कुमार भदौरिया आरपीएस के सुपरविजन में टीम गठित की जिसमें थानाधिकारी पुलिस थाना नयाशहर, कोटगेट, बीछवाल, राणीदान पु.नि. सहित संदीप कुमार उनि, अब्दुल सत्तार हैड कानि., गजेन्द्र सिह हैड कानि., रामनिवास कानि., योगेन्द्र कानि., मनोज कुमार कानि., मुखराम कानि., डीएसटी टीम से महावीर प्रसाद हैड कानि., हरेन्द्र कानि., बिटु कानि. व साईबर सेल में कार्यरत दीपक यादव हैड कानि., दलीप सिह कानि., पुलिस लाईन बीकानेर से विजयपाल डीआर कानि., राजवीर डीआर कानि. की टीम गठित कर मुखबिर की सक्रियता, विशेष प्रयासों व गहन जांच पड़ताल करते हुए हत्या व लूट करने की वारदात का पर्दापाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
COMMENTS