बीकानेर। राजस्थान प्रदेश कांगे्रस सेवादल द्वारा 28 दिसम्बर से प्रारम्भ किसान संघर्ष यात्रा कल शाम बीकानेर पहुंची एवं महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नमन कर रात्रि विश्राम बीकानेर में किया। सुबह 10 बजे रैली गोगागेट घूमचक्कर से रेलवे स्टेशन, कोटगेट, जोशीवाड़ा एवं शहर के अन्दरूनी क्षेत्र से होते हुए डागा चौक स्थित शहर कांगे्रस कार्यालय में पहुंची जहां सभा का रूप लिया। कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर सेवादल के तमाम कार्यकर्ताओं ने डॉ. बी.डी. कल्ला के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया व राष्ट्रगान गाकर मातृभूमि को नमन किया। ध्वजारोहरण के पश्चात सभा को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने किसान विरोधी काले कानून की खामियों के बारे में उपस्थित कार्यकर्ताओं को जानकारी दी एवं किस तरह से केन्द्र सरकार दमनकारी नीति अपनाते हुए अम्बानी-अडानी को कृषि बिल के माध्य से फायदा पहुंचाने का प्रयास कर रही है उस ओर ध्यान आकर्षित कराया। कल्ला ने आह्वान किया कि अब समय आ गया है कि जनजागरण किया जाए और लोगों तक इस कानून की खामियों को पहुचाया जाए। वहीं उन्होंने सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत एवं उनके कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने प्रदेशभर में किसानों को सबल प्रदान करने का जो बिड़ा उठाया है उनके लिए वे धन्यवाद के पात्र है।
COMMENTS