बीकानेरराजस्थान

पूरे अप्रैल माह सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रोज होगा कोविड वैक्सीनेशन

बीकानेर। कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत 1 अप्रैल से 45 पार आयु के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण शुरू हो गया। इसी के साथ बीकानेर जिले का कुल टीकाकरण 2 लाख के आंकड़े को पार कर गया। जिले में अब तक कोविड वैक्सीन की 2,09,004 डोज लगाईं जा चुकी है। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी पूरे माह की टीकाकरण योजना तैयार कर ली है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पूरे अप्रैल माह में प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन टीकाकरण सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। यहां तक कि राजकीय अवकाश के दिन भी टीकाकरण जरूर होगा। मेहता द्वारा आमजन को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने शहर से लेकर गांव तक सर्वे टीमें में बनाई गई है जो प्रतिदिन घर घर टीकाकरण का संदेश पहुंचाएगी।

एमसीएचएन दिवस के बावजूद  आज 105 बूथों पर किया जाएगा कोविड टीकाकरण
जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार गुरुवार को मनाए जाने वाले एमसीएचएन दिवस को 1 दिन आगे स्थगित कर दिया गया था इसलिए शुक्रवार को गुड फ्राइडे के दिन एमसीएचएन मनाया जाएगा और बच्चों व गर्भवतियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके बावजूद शुक्रवार को कोविड टीकाकरण अभियान भी पूरे सामर्थ्य के साथ चलेगा। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को 6 निजी अस्पतालों सहित 105 बूथों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। सभी वर्गों को पहली डोज देने के साथ-साथ जिन्हें पहली डोज लगे 28 दिन हो चुके हैं उन्हें दूसरी डोज देने की व्यवस्था साथ ही साथ रहेगी। इनमें आर्मी एरिया की मिलिट्री हॉस्पिटल, लालगढ़ स्थित रेलवे हॉस्पिटल, आईजीएनपी डिस्पेंसरी, पीबीएम अस्पताल, एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर, समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व पीएचसी शामिल रहेंगे। सभी केन्द्रों पर कोविशील्ड उपलब्ध रहेगी। यूपीएचसी नंबर 4 पर केवल दूसरी डोज के लिए कोवैक्सीन भी उपलब्ध रहेगी। शुक्रवार को किसी भी उप स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड टीकाकरण नहीं होगा।

 

What's your reaction?