बीकानेर । एक तरफ जहा बीकानेर में कोरोना के पॉजिटिव रोगियों में कमी आई है । वही दूसरी तरफ कोरोना से मौत का आंकड़ा चिंता का विषय बन रहा है । भले ही काेविड हाॅस्पिटल में 27 ही राेगी भर्ती हैं लेकिन इनमें से 18 की हालत इतनी गंभीर हैं कि उन्हें आईसीयू में रखकर इलाज किया जा रहा है। इससे भी ज्यादा दुखद यह है रविवार सुबह बीते 24 घंटाें में चार काेविड राेगियाें की माैत हाे चुकी है।
COMMENTS