बारां: कोरोना वायरस की वजह लोगों के सभी काम प्रभावित हुए हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान में भी सामने आया है जहां एक जोड़े ने कोविड सेंटर में शादी रचाई है. इस शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
वीडियो में लड़का लड़की के अलावा सिर्फ तीन और लोग नजर आ रहे हैं. वीडियो में पंडित जी मंत्र पढ़ते हुए सभी रस्मों को पूर्ण करते दोनों की शादी कराते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन पीपीई किट पहने हुए हैं.
राजस्थान के बारां जिले (Baran News) के शाहबाद तहसील क्षेत्र के केलवाड़ा कस्बे में एक शादी समारोह में दुल्हन कोरोना वायरस की जांच में कोरोना संक्रमित निकल गई, जिससे विवाह स्थल पर हड़कंप मच गया.
प्रशासन मौके पर पहुंचा और शादी समारोह स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और दुल्हन को कोविड सेंटर पहुंचाया और रिश्तेदारों की जांच शुरू कर दी. बाद में दुल्हन के परिजनों ने जिला कलेक्टर और उपखंड स्तर के अधिकारियों से वार्ता कर कोविड सेंटर में ही सरकारी गाइडलाइन (Corona guidelines) के नियमों का पालन करते हुए पीपीई किट पहनकर शादी संपन्न कराई जा रही है.
COMMENTS