बीकानेर। गृह एवं निदेशक अभियोजन के विशिष्ट शासन सचिव सत्यनारायण व्यास ने बीकानेर पहुंच सहायक निदेशक अभियोजन कार्यालय का निरीक्षण किया व सर्किट हाउस में समस्त अभियोजन अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में अभियोजन अधिकारियों ने अपने वेतनमान, कार्यालय भवन व अन्य समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर निदेशक अभियोजन ने यथासंभव पूर्ण करवाने के लिए सभी को आश्वस्त किया। इसके अलावा उन्होंने न्यायालयों में पीडि़त पक्षकार की तरफ से प्रभावी पैरवी करने व सजायाबी प्रतिशत बढ़ाने के लिए समस्त अभियोजन अधिकारियों को निर्देश दिया। इस अवसर पर सहायक निदेशक अभियोजन परेश्वर लाल बेरवाल, ललित शर्मा व निजी सचिव रामअवतार शर्मा सहित बीकानेर के समस्त अभियोजन अधिकारीगण व मंत्रालायिक कर्मचारी उपस्थित थे।
COMMENTS