अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर जताया असंतोष बीकानेर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि पीबीएम अस्पताल में भर्ती होने वाले रोगियों विशेषकर शिशु रोगियों के लिए बेड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। चिकित्सक यूनिट के हिसाब से रोगियों को बेड अलॉट करते हैं यह तरीका गलत है इसे तत्काल बदल दिया जाए। किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं होगा कि दो बड़े हॉल में लगे 40 से अधिक बेड तो खाली रहे और दूसरे यूनिट के वार्ड में एक ही बेड पर तीन-तीन बच्चे रहे । साथ ही चिकित्सक बाहर की दवा लिखना और बाहर से ब्लड सहित अन्य जांच करवाने की अपनी आदत में सुधार करें।
COMMENTS