बीकानेर। संभाग में परिवहन विभाग ने बड़ी र्कारवाई करते हुए लोक परिवहन की 4 बसों को पकड़ा हैं। गंगानगर डीटीओ सुमन डेलू ने इन 4 बसों को पीछा कर हनुमानगढ़ रोड़ पर पकड़ा हैं। जिनमें एक बस को काफी मशक्कत के बाद हनुमानगढ़ में पकड़ा गया हैं। इन बसो पर डीटीओ ने कार्रवाई करते हुए चारो बसों के डाईवरों के लाइसेंस संस्पेंड कर दिया हैं। इन पर आरोप है कि कोरोना के काल में ये लोग बसो को भर कर ले जा रहे थो जो कि सरकार की गाइडलाईन की अवहेलना हैं।
COMMENTS