बीकानेर। उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पष्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवायें रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगीः-
मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें
1. गाडी संख्या 06587, यशवन्तपुर-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.01.2021 एवं 24.01.2021 को यशवन्तपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा वाया राणिबेन्नुर व हुबली स्टेशनों के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया दावणगेरे-अमरावती कॉलोनी-कोट्टरू-गडग होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 06588, बीकानेर-यशवन्तपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24.01.2021 एवं 26.01.2021 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा वाया हुबली व राणिबेन्नुर स्टेशनों के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गडग-कोट्टरू-अमरावती कॉलोनी-दावणगेरे होकर संचालित होगी।
COMMENTS