बीकानेरराजस्थान

कलाकर व्यास की चित्रों की प्रदर्शनी घनबाद कला महोत्सव में ….

देश के सबसे प्रतिष्ठित कला महोत्सव मे से एक झारखंड के घनबाद में कला महोत्सव 2020 का आग़ाज़ कल होगा ऐसे में बीकानेर के वरिष्ठ कलाकार श्रीगोपाल व्यास के चित्रों की प्रदर्शनी इस बड़े कला महोत्सव में होने जा रही हैं जहाँ इस कला महोत्सव में देश के कई बड़े ख्यातिनाम कलाकार हर साल ख़ासतौर पर हिस्सा लेने पहुँचे हैं ऐसे में इस साल राजस्थान से श्रीगोपाल व्यास के मूर्त ओर अमुर्त चित्रों को इस महोत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा श्रीगोपाल व्यास की पेंटिंग की घूम इससे पहले मुम्बई के जहांगीर आर्ट गैलरी में हो चुकी हैं घनबाद में होने जा रहे इस कला के संगम में बंगाल,दिल्ली ,महाराष्ट्र , राजस्थान सहित कई राज्यों के कलाकार हिस्सा ले रहे हैं जिनमें बड़े नामों में जोगेन चौधरी , परमजीत सिंह , प्रभाकर कोलटे ,नंद कत्याल ओर अपर्णा कौर सहित कूल कूल 36 कलाकार शामिल होंगे श्री गोपाल व्यास ने बताया की ये उनके लिए गर्व की बात हैं की घनबाद महोत्सव को लेकर उन्हें विशेष आमंत्रण दिया गया ये कला महोत्सव 22-24 जनवरी तक चलेगा इस महोत्सव के फ़ाउंडर director ओर लेखक अभिषेक कश्यप ने बताया की इस महोत्सव के ज़रिए पुरे देश की विभिन्न कलाओं को हम एक मंच पर ला रहे हैं वही झारखंड के लोगों ओर कलाकारों को बहुत कुछ देखने ओर सीखने को मिलेगा ।

What's your reaction?