राजस्थान

राजस्थान में आसमान से बरस रही आग , इन जिलों में अलर्ट जारी

जयपुर.गर्म हवाओं के बीच जयपुर समेत पूरे राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है। इस बीच प्रदेश में तापमान भी कई रिकॉर्ड तोड़ रहा है। पिलानी, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, जालोर में पारा कई रेकॉर्ड तोड़ चुका है।

रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने शुक्रवार को बाड़मेर, गंगानगर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, जालोर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में फिलहाल आगामी दो दिन ओर भीषण गर्मी और लू चलने की आशंका जताई है। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक पारा बाड़मेर का 48.1, पिलानी का 47.2,गंगानगर का 47.3, नागौर का 47, हनुमानगढ का 46.7, फतेहपुर का 46.6, जयपुर का 44.4, बूंदी का 46.4, कोटा का 46.7 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।

What's your reaction?