बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में चार दिन पूर्व एक युवक के साथ हुई मारपीट में गंभीर घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रत्तानि व्यास चौक स्थित राज रँगा गली निवासी राहुल उर्फ गोपाल व्यास के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की जिससे व्यास गंभीर घायल हो गया । घायल युवक को तुरंत पीबीएम अस्पताल भर्ती करवाया गया । इलाज के दौरान गुरुवार करीब साढ़े 6 बजे घायल युवक ने दम तोड़ दिया । उसकी मौत के बाद पुष्करणा समाज व परिजनों में घटना को लेकर खासा रोष है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस अभी तक आरोपियों को पकडऩे में नाकाम साबित हुई है। वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य अभियुक्त सहित कई जने फरार चल रहे है।
COMMENTS