देश

अलविदा हीरा बा, पंचतत्व में विलीन हुईं PM मोदी की माँ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन हो गया है। वह 100 साल की थीं। हाल ही में उन्हें उनकी खराब स्वास्थ्य के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीएम मोदी ने आज के अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। वह दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे और वहां मां को अंतिम प्रणाम किया। इसके बाद मां की अर्थी को कांधा दिया और परिवार के साथ ही एंबुलेंस में बैठकर गांधी नगर स्थित सेक्टर 30 के श्मशान घाट पहुंचे। आपको बता दें कि वह पश्चिम बंगाल में कई कार्यक्रमों में शामिल होने वाले थे।

मां को विदाई देकर पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

मां हीराबेन को अंतिम विदाई देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कर्तव्य पथ पर लौट चुके हैं. गुजरात के राजभवन से वर्चुअली जुड़कर पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल को आज कई सौगात देंगे. पीएम मोदी ने सबसे पहले बंगाल की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े थे, मगर मौके पर ममता बनर्जी और अश्विनी वैष्णव मौजूद थे.

What's your reaction?