कभी फसल की सिंचाई को कभी पीने के पानी के लिए चिंचित रहने वाले क्षेत्र के 180 गावों के लोगों को अब बेरोकटोक बिजली मिल सकेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी के जरिए इलाके के अलग-अलग गावों में 5 करोड़ 9 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए नवनिर्मित 33/11 केवी के 3 विद्युत ग्रिड सब स्टेशनों का लोकार्पण किया। जबकि तीन अन्य गावों में 8 करोड़ 23 लाख रुपए की लागत से बनने वाले तीन और 33/11 केवी ग्रिड सब स्टेशनों का शिलान्यास किया।
जेवीवीएनएल के हिण्डौन खंड के अधिशासी अभियंता रूप सिंह जाटव ने बताया कि मोरड़ा गांव में 1 करोड़ 42 लाख, निसूरा में 1 करोड़ 49 लाख व खीपका पुरा में 2 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से बन कर तैयार हुए जीएसएस आमजन की सुविधा के लिए समर्पित किए गए हैं। जबकि कैलाश नगर में 3 करोड़ 39 लाख, रंगलाल का पुरा में 2 करोड़ 82 लाख व खिरखिड़ी में 2 करोड़ 2 लाख रुपए से बनने वाले बिजली घरों का शिलान्यास किया गया। प्रत्येक जीएसएस से जुड़े 30 गांवों के लोगों को फायदा मिलेगा। ऐसे में छह बिजलीघरों से क्षेत्र के 180 गावों के लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मुहैया हो सकेगी
उन्हें अब फसल सिचाई से लेकर पीने के पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। पंचायत समिति के आईटी केन्द्र में मौजूद रहे विधायक भरोसीलाल जाटव ने वर्चुअल कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। इस दौरान एसडीओ सुरेश कुमार यादव, तहसीलदार रामकरण मीणा, अधिशासी अभियंता रूपसिंह जाटव, बीडीओ राजेन्द्र गुप्ता, सहायक अभियंता केके शर्मा मौजूद रहे। इसके बाद दोपहर में खीप का पुरा गांव में जीएसएस के लोकार्पण कार्यक्रम में विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता रामहेत मीणा, करौली के अधिशासी अभियंता आर सी शर्मा मौजूद थे।
COMMENTS