बीकानेर। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट वायरल करने वालों के खिलाफ अब साइबर पुलिस सक्रिय हो चुकी है। इसको लेकर व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर में किसी भी प्रकार की भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ा एक्शन ले रही है। बीकानेर में एक मामला सामने आया है जिसमें एक सरकारी कर्मचारी ने फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डाली जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उस कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। आईजी ओमप्रकाश व एसपी योगेश यादव के निर्देशानुसार शुरू हुए इस अभियान में जेएनवीसी थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पीबीएम अस्पताल के एकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है। व्यास कॉलोनी थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि दीनदयाल नामक व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर भडकाऊ पोस्टें डाली जा रही थी। जिसका ऑपरेशन किया गया और आज उसे गिरफ्तार किया गया है।