बीकानेर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता हीरालाल हर्ष ने शनिवार को भुजिया बाजार स्थित डिसपेंसरी में सपत्नीक कोविड वैक्सीनेशन करवाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व मंे बेहतर कोरोना प्रबंधन के बाद वैक्सीनेशन में भी प्रदेश अग्रणी स्थिति में है। स्वयं मुख्यमंत्री श्री गहलोत और चिकित्सा मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने भी शुक्रवार को वैक्सीनेशन करवाते हुए आमजन से इसकी अपील की। मुख्यमंत्री के आह्वान पर हर्ष ने सपत्नीक वैक्सीनेशन करवाया और आधे घंटे चिकित्सकीय पर्यवेक्षण में रहे। इस दौरान डाॅ. राहुल हर्ष तथा डाॅ. दिनेश बिनावरा मौजूद रहे।
COMMENTS