बीकानेरराजस्थान

जिला कलेक्टर लगातार ले रहे नाइट कर्फ्यू का जायजा , की ये अपील

बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता शहर में नाइट कफ्र्यू को लेकर बुधवार रात्रि को प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियांे के साथ शहर मंे भ्रमण कर, नाइट कफ्र्यू के दौरान वैेवाहिक आयोजन का माहौल जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने सार्दुल सर्किल, महात्मा गांधी रोड,कोटगेट, दाऊजी रोड, बी केे स्कूल, जस्सूसर गेट, मुख्य डाकरघर होते हुए सार्दुल सर्किल पहंुचे  और नाइट कफ्र्यू के संबंध मंेे जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद कृष्णिया चर्चा की। इस दौरान पुलिस ने माईक एड्रस सिस्टम में घोषणा करते हुए आमजन को बिना कारण घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की। बीच-बीच में पुलिस के जवानांे बाहर बैठेे आमजन को घर के लिए रवाना किया। दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान रात 8 बजे से पहले ही बंद कर दिए थे। इस दौरान कुछ दुल्ले मास्क पहने घोड़ी पर देखे गए। बैण्ड और बाराती भी मास्क लगाए देखे गए।
दौरे में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चैधरी, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पवन मीना, सीओ सिटी सुभाष चंद्र शर्मा, कोटगेट थानाधिकारी धर्म पूनिया सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।

What's your reaction?