बीकानेरराजस्थान

ग्राम पंचायत गुढ़ा में आयोजित शिविर में उप निवेशन विभाग ने भूमि का किया आवंटन

बीकानेर । पंचायत समिति कोलायत की ग्राम पंचायत गुढा में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को शिविर आयोजित हुआ।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर ने जन सुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्हांेने विभिन्न विभागों को आमजन द्वारा प्रस्तुत आवेदनों के बारे में संबंधित अधिकारी से जानकारी ली और प्राप्त प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए।

कैम्प के दौरान पंचायत विभाग की ओर से नियम 157 के तहत 13 व्यक्तियों को पट्टा आवंटित किया गया। साथ ही नियम 158 के तहत 17 परिवारों / गडरिया, भेड़ पालकों को निःशुल्क भूखण्ड का आवंटन किया।  प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कुल 104 व्यक्तियों को द्वितीय एवं तृतीय किस्त स्वीकृत की गई।
उपनिवेशन एवं राजस्व विभाग की ओर से नामांतकरण के 87 प्रकरण, राजस्व अभिलेखों, खातों का शुद्धिकरण के 86 प्रकरण आपसी सहमति के खातों का विभाजन के 05 प्रकरण में 29 जनों की 109.41 हैक्टेयर भूमि के प्रकरण, रास्ते के 10 प्रकरण, सीमाज्ञान /पत्थर गढ़ी के 33 प्रकरण, आबादी विस्तार आरक्षण का 1 प्रकरण, सार्वजनिक / राजकीय प्रयोजनाई भूमि आरक्षण / आवंटन के 2 प्रकरणों का निस्तारण किया एवं 372 राजस्व रिकार्ड की प्रतिलिपियां  वितरित की गई।
शिविर में उपायुक्त उपनिवेशन कन्हैया लाल सोनगरा, अभिमान के नोडल तहसीलदार राजस्व सुल्तान सिंह, तहसीलदार उपनिदेशन गजनेर मु० कोलायत  शिव प्रसाद गौड़, सरपंच ग्राम पंचायत गुड़ा श्रीमती चांदा देवी, विकास अधिकारी कोलायत दिनेश सिंह भाटी , अतिरिक्त विकास अधिकारी अमर सिंह बीका आदि उपस्थित थे।

What's your reaction?