बीकानेरराजस्थान

बीकानेर में इनकम टैक्स टीम ने व्यापारियों के यहां मारा छापा

बीकानेर में आज कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की रेड की सूचना मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह नोखा के भाजपा नेता श्रीनिवास झंवर,हनुमान झंवर,लाला झंवर के निवास और फैक्ट्री पर कार्रवाई  की । वहीं बीकानेर के धनपत चायल के घर पर भी चल रही है । IT की कार्रवाई बड़े व्यापारिक ठिकानों और भू कारोबारियों के यहां कार्रवाई आयकर विभाग की टीमों ने बीकानेर के गंगाशहर, निकटवर्ती कस्बे नोखा, श्रीगंगानगर व बीकानेर शहर में कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर एक साथ रेड की है।

 

What's your reaction?