राजस्थान के मौसम विभाग जयपुर केंद्र के अधिकारियों के मुताबिक राजस्थान में भी अगले पांच दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा और ठंड में बढ़ोतरी होगी। एक हफ्ते बाद ही ठंड में कुछ कमी दर्ज की जाएगी। जयपुर में मंगलवार सुबह दूरदराज की जगहों पर घना कोहरा देखने को मिला, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जयपुर का आज सुबह का तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया, हालांकि ठंडी हवाओं का दौर जारी है। जोबनेर का बीती रात का तापमान 6.5 डिग्री दर्ज किया गया। फतेहपुरा का न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेलिसयस दर्ज किया गया।वायुमंडल में सक्रिय हुए परिसंचरण तंत्र और पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते सर्दी के तेवर इस सप्ताह पूरी तरह से हावी रहेंगे। छह जगहो पर मौसम विभाग ने आज घने कोहरे और शीतलहर के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया, है। झुंझुनू, सीकर, अलवर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, नागौर, जैसलमेर सहित अन्य जगहों पर शीतलहर और घना कोहरा छाने के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
COMMENTS