जयपुर. राजस्थान में कई मशहूर मेलों का आयोजन होता है. इन मेलों में बड़ी संख्या में राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों के श्रद्धालु भी आते हैं. इससे बसों और ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री भार उमड़ता है. इन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर बार रेलवे स्पेशल ट्रेनों (Mela Special Train) का संचालन करता है. इसी कड़ी में अब बीकानेर जिले के कोलायत में कपिल मुनि का मेला (Kapil Muni Mela) है. इस मेले में के प्रति भी लोगों की अगाध श्रद्धा है. इसको देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे इस मेले के लिए चार स्पेशल ट्रेनों करेगा. ये स्पेशल ट्रेनें मेले के समापन तक चलेंगी. अगर आप में मेले में शिरकत करने जा रहे हैं तो इन स्पेशल ट्रेनों का फायदा उठा सकते हैं.
कपिल मुनि मेले में हर साल लाखों की तादाद में श्रृद्धालु पहुंचते हैं. बीते 2 साल से कोविड के कारण मेला नहीं लग पाया था. लेकिन अब कोरोना का कोहरा छंट गया है. इस बार मेले में पहले से अधिक भीड़ जुटने की संभावना है. इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने इन 4 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. ये ट्रेनें खासतौर से मेले के लिए ही चलाई जा रही है. इन ट्रेनों का संचालन 7 नवंबर से 9 नवंबर तक किया जाएगा. रेलवे प्रबंधन ने इनका टाइम टेबल जारी कर दिया है. इन ट्रेनों में अप-डाउन मिलाकर करीब 50 हजार से ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे. मेले के समापन के बाद इन ट्रेनों को डिस-कंटिन्यू कर दिया जाएगा.
3. लालगढ़-कोलायत- लालगढ़ (03 ट्रिप) एक्सप्रेस स्पेशल: गाड़ी संख्या 04797 लालगढ़-कोलायत एक्सप्रेस स्पेशल 7 नवंबर से 9 नवंबर तक तीन ट्रिप करेगी. यह लालगढ़ से शाम 7.10 बजे रवाना होकर 8 बजे कोलायत पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04798 कोलायत-लालगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल 7 नवंबर को 9 नंवबर तक तीन ट्रिप करेगी. इस अवधि में यह कोलायत से रात 8.45 बजे रवाना होकर 9.35 बजे लालगढ़ पहुंचेगी.