बीकोनर में आये दिन हो रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में शनिवार सुबह से कोटगेट पर लगाया धरना, वहीं प्रशासन व धरनार्थियों में मांग पर सहमति नहीं बनने के बाद आक्रोशित लोग अभी अभी केईएम रोड बाजार बंद करवाने में जुट गए है। विधायक सुमित गोदारा सहित बड़ी संख्या में लोग केईएम रोड की दुकाने बंद करवा रहे है।
COMMENTS