राजस्थानश्रीगंगानगर

कचौड़ी के दाम को लेकर हुए विवाद में गई जान

श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ कस्बे में कचौड़ी के दाम को लेकर हुए झगडे में एक युवक की जान चली गई। युवक का कचौड़ी के दाम को लेकर दुकानदार से ऐसा झगड़ा हुआ कि पड़ोसी दुकानदार ने युवक के सिर पर डंडे से हमला कर दिया। युवक के घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ का रहने वाला भीम कालवा अपने दो अन्य साथियों के साथ सूरतगढ़ के मुख्य बाजार में नमकीन की दुकान पर कचौड़ी खाने गया था। दुकानदार के साथ भीम का कचौड़ी के दाम को लेकर विवाद हो गया। दुकानदार ने उसे कचौड़ी देने से ही मना कर दिया। इसी बीच पड़ोसी मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले एक युवक ने विवाद के बीच में पड़ते हुए भीम कालवा के सिर पर डंडे से वार कर दिया, जिससे भीम लहूलुहान होकर वहीं गिर गया।

आसपास के लोगों ने घायल भीम को राजकीय चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले को लेकर घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही आसपास के दुकानदारों से जानकारी ली और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

What's your reaction?