बीकानेर

विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जन्मोत्सव की पूर्व संध्या हुआ दीपदान

बीकानेर । विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर ब्राह्मण समाज की ओर से परशुराम सर्किल पब्लिक पार्क स्थित भगवान परशुराम की पूजा अर्चना के साथ दीपदान किया गया।
डॉ सुकुमार कश्यप,तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़,बनवारी शर्मा,पंडित गायत्री प्रसाद,श्रीधर शर्मा,सुनीता गौड़,मंजू पारीक,किरण गौड़,सविता गौड़,अरुणा शर्मा,मंजू शर्मा,सुमन ओझा,रमेश तिवाड़ी,प्रमोद शर्मा,के के पांडे,दिनेश शर्मा,अखिलानंद पाठक ,हेमंत शर्मा,नरेंद्र दुबे,तरुण शर्मा ,नरेंद्र नाथ पारीक, प्रदीप महर्षि, शिव चंद तिवारी,शिव दधीच,डॉ हिमांशु दाधीच,डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, अजय मुद्गल मौजूद रहे।
कार्यक्रम संयोजक सुनीता गौड़ ने बताया है कि भगवान परशुराम मंदिर रानी बाजार और तुलसी सर्किल स्थित परशुराम मंदिर,गौड़ सभा भवन सहित विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को सुबह 9 बजे से शाम तक भगवान परशुराम जन्मोत्सव अनेक कार्यक्रम के साथ मनाया जाएगा।

What's your reaction?