बीकानेर । अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्वतारोही मगन बिस्सा की प्रथम पुण्यतिथि राजस्थान एडवेंचर दिवस के रूप में मनाने का निर्णय नेशनल एडवेंचर फाउन्डेशन, नई दिल्ली किया गया है । देश में फैले सभी चेप्टर 14 फरवरी को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित करते हुए दोपहर 12.30 बजे जूम मीटिंग कर श्रद्धांजली अर्पित करेगें तथा पर्वतारोहण के क्षेत्र में उनके योगदान का स्मरण किया जाएगा । संस्थान सचिव आर के शर्मा ने बताया कि रविवार को प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर राजस्थान चेप्टर द्वारा सर्वप्रथम विशेषयोग्यजन विद्यार्थियों के लिये निःशुल्क पैरासेलिंग का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । इसके बाद जवाहर नगर में रक्तदान कर साहसी उनको श्रद्धांजली अर्पित करेगें । दोपहर बाद डा. करणी सिंह स्टेडियम के वॉल परिसर में पौधारोपण किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि विभिन्न पर्वतारोहण अभियानों में दुरूह मार्ग खोलकर चोटी का आरोहण करने वाले मगन बिस्सा का महाराष्ट्र में एक साहसी कार्यक्रम के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 14 फरवरी को असामायिक निधन हो गया था ।
COMMENTS