बीकानेरराजस्थान

महानन्द ट्रस्ट ने किया उपाध्यक्ष सहित 6 नए ट्रस्टियों का मनोनयन

बीकानेर। आचार्य महानन्द ट्रस्ट की बैठक काफी अर्से के बाद मोहता चौक स्थित हैडमास्टर मंगलचन्द जी के निवास स्थान पर आयोजित की गई। ट्रस्ट के वर्तमान अध्यक्ष गेवरचन्द आचार्य व कोषाध्यक्ष सागरमल आचार्य ने बैठक में बताया कि अपनी अस्वस्थता के कारण आगामी दिनों में नए ट्रस्ट के अध्यक्ष का मनोनयन किया जाएगा साथ ही अन्य ट्रस्ट के ट्स्टीगण का मनोनयन किया जाएगा। ट्रस्ट में 6 नए ट्रस्टीगणों के साथ ही ट्रस्ट के उपाध्यक्ष पद के लिए डॉ.सत्यप्रकाश आचार्य का मनोनयन किया गया। इस बैठक में श्रीनारायण आचार्य, एस.के. आचार्य, हरिशंकर आचार्य, सुखदेव आचार्य, शिवकुमार आचार्य व ओम आचार्य को नए ट्रस्टी मनोनीत किए गए है। बैठक में सचिव महेश आचार्य, माणचन्द आचार्य, झंवरलाल आचार्य, रामकुमार आचार्य, कैलाश आचार्य, रमेशचन्द्र आचार्य, बाबूलाल आचार्य सहित अनेक समाज के गणमान्यजन उपस्थित थे। मन्दिर परिसर के विकास कार्य हेतु महानन्द पर्यावरण विकास समिति को अधिकृत किया गया। अन्त में निर्णय लिया गया कि एक माह में नई कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जाएगी।

What's your reaction?