बीकानेर शहर के ग्राम सुजानदेसर में फर्जी पट्टे बनवाने की परिवाद रामचंद्र गहलोत पुत्र फागूराम ने देकर बताया कि उसकी भूमि पर लक्ष्मण गहलोत दंतक पुत्र रामेश्वर लाल ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर एवं नगर विकास न्यास को गुमराह कर गलत जानकारी देते हुए उसके कब्जे शुदा भूमि पर पट्टे बनवा लिए अभियुक्त यहीं तक नहीं रुके उन्होंने उन पट्टों के आधार पर सिविल कोर्ट में वाद दायर कर परिवादी को कब्जा खाली करवाने का नोटिस दिलवाया। तब परिवादी को पता चला कि उसकी भूमि पर लक्ष्मण गहलोत जिस का निवास स्थान व्यास कॉलोनी है ने अपने नाम से अपनी पत्नी के नाम से एवं अन्य जगहों पर रहने वालों के फर्जी दस्तावेज उक्त भूमि पर फर्जी निर्माण बता कर 20 पट्टे जारी करवा दिए परिवादी ने बताया कि लक्ष्मण गहलोत ने अपने अलावा अपनी पत्नी संजू, भाई रामचंद्र, दंतक पिता रामेश्वर लाल अपने साथी गण अशोक कुमार, बाबूलाल, वेदराज, चंद्रा देवी पत्नी हनुमान मल, छगनलाल ,हनुमान मल, हरिकिशन, कानाराम ,ममोल पत्नी रामचंद्र ,माणकचंद ,संगीता पत्नी छगनलाल ,संजू पत्नी मूलचंद ,संजू पत्नी लक्ष्मण गहलोत ,संतोष पत्नी बाबूलाल ,सांवरमल ,सुंदर लाल के नाम से फर्जी दस्तावेज लगाकर उक्त लोगों में से अधिकांश का निवास स्थान गलत बताकर पट्टे जारी करवाएं परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवा कर न्याय की गुहार लगाई है तथा पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
COMMENTS