बीकानेरराजस्थान

मारवाड़ जन सेवा समिति और विप्र फाउण्डेशन ने की समझाइश, बांटे मास्क

बीकानेर । मारवाड़ जन सेवा समिति और विप्र फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान् में शनिवार को जस्सूसर गेट क्षेत्र में मास्क वितरण एवं कोरोना एडवाइजरी की पालना के लिए समझाइश कार्यक्रम आयोजित किया गया। विप्र फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष रामकुमार व्यास ने बताया कि सरकार, प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा लगातार समझाइश के बाद अब भी कुछ वाहन चालक मास्क नहीं लगाते। ऐसे लोगों कोरोना की गंभीरता एवं मास्क की आवश्यकता से अवगत करवाने के साथ ही, मास्क वितरण का सघन अभियान चलाया जा रहा है। मारवाड़ जन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार व्यास ने कहा कि दोनों संस्थाओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जागरुकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। इनका मुख्य उद्देश्य यही है कि आमजन में मास्क के उपयोग के प्रति चेतना आए और सभी लोग मास्क का उपयोग करे। उन्होंने बताया कि शनिवार को लगभग 600 मास्क वितरित किए गए। इस दौरान हड़मान मल सोनी, भुवनेश व्यास, नारायणदास व्यास कोलकाता, विफा के जिला उपाध्यक्ष मनोज पारीक, कोषाध्यक्ष गोरधन व्यास, सचिव छोटूलाल चूरा, पंकज व्यास एवं धीरज मारू आदि मौजूद रहे।

What's your reaction?